ईद-उल-फितर पर ईदगाह में दो दिवसीय दंगल का हुआ आयोजन,विजयी पहलवानों को नकद पुरस्कार व शील्ड देकर किया सम्मानित

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)। ईद-उल-फितर के अवसर पर ईदगाह स्थित दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के राज्य व जिले के पहलवानों ने अपना हुनर दिखाकर जनता का दिल जीता। शहर के गणमान्य लोगों ने दंगल का फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सैकडों पहलवान व खलीफा मौजूद रहे। ईद-उल-फितर के अवसर पर रूडकी की ईदगाह में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन कराया गया। दंगल का संचालन इरशाद खलीफा ने किया व रेफरी इमरान पहलवान ने की। पूर्व पार्षद मौ. सालिम एवं अखलाक साथ में लूसा खलीफा ने फीता काटकर कर दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मासूम खलीफा ने सभी अतिथिगणों को पगडी पहनाकर स्वागत किया। साथ ही विजयी पहलवानों को नकद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौ. सालिम ने कहा है कि कुश्ती हमारे देश का महत्वपूर्ण खेल है जो कि विदेशों तक खेला जाता है। खेल के प्रति हमें अपने बच्चों को जागरूक रखते हुए उन्हें सभी खेलों में रूचि रखनी चाहिए। खेलकूद से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। सालिम ने कहा कि आज का नौजवान नशाखोरी की और घुलता जा रहा है जिसके लिए हम सभी को एकजुट होकर लडाई लडनी होगी और नशाखेारी को जड से खत्म करना होगा। गली मौहल्लों में बिकने वाली स्मैक पर पाबंदी लगे, समाज के जिम्मेदार लोगों को इस नशाखोरी के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। और बेचने वालों को सलाखों के पीछे भिजवाना चाहिए। इस अवसर पर अशोक खलीफा, मणीराज पहलवान, राजू कोच, पत्रकार रियाज कुरैशी, एडवाकेट गुडडू अली, जुलफान अहमद, डा. खुर्शीद, सुलेमान, भालू खलीफा, संजय पहलवान, आदि सैकड़ों खलीफा मौजूद रहे।