रुड़कीं में अवैध तरीके से रखे पटाखो के गोदाम में लगी भीषण आग के बाद आरोपी दिनेश अरोड़ा उर्फ काका गिरफ्तार,एक फरार

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं में बर्फ खाने के पास पश्चिमी अम्बर तालाब के पास दिनेश अरोड़ा उर्फ काका ने अवैध रूप से किराये के मकान में पतंग मांझे की आड़ में आबादी के बीच अवैध पटाखो का गोदाम बनाया हुआ था जिसमे साफ सफाई के दौरान आग लग गयी गोदाम में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वही गोदाम से पुलिस को दो घरेलू सिलेंडर भी मिले जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। वही आस पास क़ई परिवार रहते है जिन्हें गोदाम में पटाखे रखने की भी कोई जानकारी नही थी आरोपी पतंग मांझे की आड़ में छुपाकर कार्य कर रहा था ।इस घटना से आस पास के लोगो मे दहशत का माहौल है।हाल ही में एक पटाखा गोदाम में आग लगने से दो मासूमो समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी उसके बाद भी ऐसे लोग सबक नही ले रहे। फिलहाल पुलिस ने दिनेश अरोड़ा उर्फ काका को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका एक साथी मौके से फरार है।पुलिस फरार आरोपी राजेश उर्फ टिकू पुत्र सुरेश निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब की तलाश में जुटी है ।पुलिस ने आरोपी के गोदाम से 03 कट्टे अवैध पटाखो के बरामद किये है।
वही एसएसपी हरिद्वार ने आम जनता से अपील की है आसपास अवैध पटाखे के गोदाम है तो उसकी जानकारी अवश्य पुलिस एवं प्रशासन को दे।
दिनांक 29/04/2023 को कोतवाली गंगनहर को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत बर्फ खाने के पास पश्चिमी अम्बर तालाब के एक घर मे आग लग गयी है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस बल मय फायर सर्विस के मौके पर पहुचे जहां राकेश उर्फ टिंकू पुत्र सुरेश के घर आग लगी थी फायर सर्विस तथा आम जनता की मदद से आग पर काबू पाया गयाl
आग बुझाते समय धमाकों की आवाज आ रही थी जब जानकारी की गई तो मालूमात हुआ कि दिनेश अरोडा उर्फ बिट्टू उर्फ काका तथा राकेश उर्फ टिकू ने पटाखों का गोदाम बनाया हुआ है जिसमे रखे पटाखो से आग लगी है। मौके से 02 अभियुक्तों को पकड़ने का प्रयास किया गया तो उनमें से एक अभियुक्त फरार हो गया तथा एक अभियुक्त दिनेश को मौके पर पकड़ा गया। अभियुक्त दिनेश द्वारा बताया मेरे द्वारा राकेश उर्फ टिकू से गोदाम किराये पर लिये गये है जिस पर हमारे द्वारा पटाखे व आदि सामानं रखा गया था, साफ सफाई करने के दौरान पटाखो मे आग लगी है। पुलिस द्वारा मौके से प्राप्त 03 कट्टे अवैध पटाखे बरामद हुये है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम मे कोतवाली गंगनहर पर आरोपियों के विरुद्ध मु0अ0स0 228/23 धारा 286/336/436 भादवि व 3 विस्फोटक अधिनियम 1908 के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l
*गिरफ्तार अभियुक्त*
दिनेश अरोड़ा उर्फ काका पुत्र किशन अरोडा नि० हरिद्वार रोड 2/82 ची वाली गली निकट वुडलैन्ड का शोरुम थाना सिविल लाईन रुड़की जनपद हरिद्वार
*फरार अभियुक्त*
राजेश उर्फ टिकू पुत्र सुरेश निवासी पश्चिमी अम्बर तालाब को गंगनहर जनपद हरिद्वार
*पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक श्री बी. एल.भारती
2.उ0नि0 श्री मनोज शर्मा 3. उ0नि0 श्री अनिल विष्ट
4. हे0का0 433 अमित शर्मा
5. का0 122 खेम सिंह