रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने दो अवैध कालोनियों और एक व्यवसायिक भवन पर लगायी सील

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने दो अवैध कॉलोनी व एक व्यवसायिक भवन पर सील की कार्यवाही की है ।रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण करने वालो में हड़कम्प मच गया। रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने मंगलौर भगवानपुर फ़्लाइओवर स्थित एक अवैध प्लॉटिंग पर सील की कार्यवाही की जिसके बाद टीम रामपुर चुंगी सोनाली नदी पर अवैध कालोनी को सील कर दिया वही तांसिपुर बायपास पर एक व्यवसायिक भवन पर सील की कार्यवाही की है।
रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है । टीम का गठन कर आज प्राधिकरण की टीम ने सीलिंग की कार्यवाही की।प्राधिकरण के एई डीएस रावत का कहना है बिना नक्शे के निर्माण करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।आज पहुँची हरिद्वार विकास प्राधिकरण कि टीम ने अवैध रूप से कार्य कर रहे दो कॉलोनियों समेत एक व्यवसायि भवन पर बड़ी कार्यवाही करते हुए सील लगा दी।
प्राधिकरण की टीम डी0एस0रावत सहायक अभियंता व संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ रवि कुमार , गोविंद सिंह , सोहन तथा मनिंदर सिंह की उपस्थिति में कार्यवाही सम्पन्न की गयी।