पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने बी.एस.एम तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हृदय से नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)। रूड़की एन.सी.सी. के तत्वावधान में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया गया। इस अवसर पर आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा ने स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।मनोहर लाल शर्मा ने बी.एस.एम तिराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हृदय से नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आज सारा देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है, आजादी की प्राप्ति के लिए जिन महापुरुषों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए उनकी इस कुर्बानी को प्रत्येक हिंदुस्तानी सदैव याद रखेगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे आजादी के अमृत महोत्सव में आज़ादी के असंख्य संघर्ष, असंख्य बलिदानों का और असंख्य तपस्याओं की ऊर्जा का पूरे भारत में एक साथ पुनर्जागरण हो रहा है। मैं देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने आपको आहूत करने वाले, देश को नेतृत्व देने वाली सभी महान विभूतियों के चरणों में आदरपूर्वक नमन करता हूँ, उनका कोटि-कोटि वंदन करता हूँ। इस अवसर पर बी.एस.एम इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्या अरुण कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं उन सभी वीर जवानों को नमन करता हूँ जिन्होंने आज़ादी के बाद भी राष्ट्ररक्षा की परंपरा को जीवित रखा, देश की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिए, शहीद हो गए। जिन पुण्य आत्माओं ने आज़ाद भारत के पुनर्निर्माण में प्रगति की एक एक नींव रखी, 75 वर्ष में देश को यहां तक लाए, मैं उन सभी के चरणों में भी अपना प्रणाम करता हूँ। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा एडवोकेट, अजय कौशिक, कमल मिश्रा डा. अभय ढौंडियाल, एन.सी.सी. केडिट प्रिंस, सागर,अनमोल, हर्षित, अजय आदि लगभग 35 कैडिट मौजूद रहे।