सीबीएसई का दसवीं और बारहवीं कक्षा का परिणाम हुआ घोषित,कक्षा 12वी की वर्षा (95), सहराना (89) और आयशा (78) ने अंक प्राप्त किये

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) हिमगिरि एडवांस स्टडीज़ एंड स्पोर्ट्स स्कूल लंढौरा रुड़की ने सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम में पुनः अपना परचम लहराते हुए शत प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया। सभी छात्र छात्राएं अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए कक्षा 12वी में सबसे अधिक अंक वर्षा (95), सहराना (89) और आयशा (78) ने प्राप्त किए । विज्ञान वर्ग में वर्षा ने बाजी मारी तो वही कला वर्ग में सहराना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं कक्षा 10 के विद्यार्थियों में साक्षी, अर्श मालिक और नंदिनी ने 84 % अंको के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की।
स्कूल के प्राचार्य श्री विक्रांत कौशिक ने इस शानदार परीक्षा परिणाम को देखकर छात्रों की सराहना की और सदैव उनके पथ प्रदर्शन का संकल्प दोहराया । चारो ओर से स्कूल के छात्र-छात्राओं को बधाइयां और आशीर्वाद दिए जा रहे हैं।
स्वर्गीय श्रीमती कुलदीप कौशिक के हिमगिरि संस्थान को शिक्षा क्रांति का केंद्र बनाने के प्रयास में छात्रों ने भली भांति अपना योगदान दिया।