सहारनपुर के युवक का शव आसफ़नगर झाल से हुआ बरामद,पीएम के लिये भेजा

(दिलशाद खान)

(रुड़कीं) कलियर में डूबकर लापता हुए युवक का शव रुड़कीं की आसफ़नगर झाल से बरामद हो गया है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर जलवीर मोनू की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिये सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है  सूचना मिलने पर पहुँचे परिजनो ने शव की पहचान कर ली है।

दरअसल लगभग 10 दिन पहले नज़रुद्दीन अपने परिवार के साथ कलियर ज़ियारत करने आये थे गंगनहर में नहाते समय नज़रुद्दीन पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबकर लापता हो गये थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी थी पुलिस के काफी तलाशने पर भी कुछ पता नही चल पाया था वही परिजन आसफनगर झाल पर लगातार युवक कि तलाश में लगे हुए थे ।आज आसफ़नगर झाल पर एक युवक का शव तैरता हुआ मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। गोताखोर जलवीर मोनू ने बताया कि सूचना पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे थे और गंगनहर से शव को निकाला गया है। शव कलियर में डूबे नज़रुद्दीन नाम के युवक का है जो सहारनपुर का निवासी बताया जा रहा है जो कलियर ज़ियारत करने आये थे । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है ।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!