रुड़कीं के पाईनवुड ग्लोबल हाई स्कूल के छात्रों ने माता पिता और स्कूल का नाम किया रोशन

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)आज दिनाक 25 मई 2023 को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें रूड़की सत्ती मोहल्ला स्थित पाइनवुड ग्लोबल हाई स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इनमें मोहम्मद रिहान (पुत्र लियाकत अली) ने सर्वोत्तम अंक पाकर 92.4% हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया इसके साथ खुशनबी ने 82.8, आनिया ने 78.2%, शबनूर ने 76.4%, फातिमा ने 75%,मोहम्मद रिहान ने 74%, जुवेरिया ने 73.6%, नबा ने 73.2%, अंसार त्यागी ने 73%,जोया ने 71.6% आदि ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल व परिवार का नाम रोशन किया ।
इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डाईरेक्टर साजिद अली ने विद्यार्थियों को बेहतर परीक्षा परिणाम की बधाई दी और इसी प्रकार मेहनत और लगन के बल पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रिंसिपल शबनम ने अभिभावकों और शिक्षकों को कहा कि वे विद्यार्थियों को इसी प्रकार बेहतर और कामयाब इंसान बनने में अपना सहयोग देते रहें।प्रिंसिपल शबनम ने प्रतिभावान विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए इसी प्रकार मेहनत और लगन से अच्छे अंक प्राप्त करने को कहा। सभी छात्र छात्राओं को उनकी इस कामयाबी के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।