(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) नगर पंचायत पाडली गुर्जर के तेलीवाला गांव में समाजसेवी आलमगीर द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमे पहुँचे सेकड़ो लोगों ने मुफ्त जाँच एवं निशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया ।
शिविर के दौरान समाजसेवी आलमगीर ने बताया कि मानव सेवा और समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। समाजसेवी आलमगीर ने बताया उनके द्वारा पहले भी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गये हैं जब भी उन्हें मौका मिलता है वो इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगो की सेवा करते रहते है जिसमे अब तक हज़ारों लोग लाभान्वित हो चुके है । आलमगीर ने बताया उनका यह आठवां निशुल्क शिविर है जिसमें पहुँचे आस पास के सेकड़ो लोगो ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया ।
उन्होंने बताया कि तेलीवाला में रविवार को लगाए गए शिविर में 110 मरीज़ पहुँचे इसके साथ ही 15 लोगों की खून की भी जांच की गई है और निशुल्क दवाईयां वितरित की गयी।चिकित्सा शिविर में खून की जांच,सी.बी.सी एल.एफ.टी, के.एफ.टी,ब्लड शुगर,थायराइड,ई सी जी की की निशुल्क सुविधा दी गयी। इस शिविर में आने वाले मरीज़ काफी खुश दिखे सभी ने निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने पर आलमगीर का आभार जताया।आलमगीर ने बताया आगे भी वो इस तरह के शिविर का आयोजन करते रहेंगे। इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ राशिद,महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सबा ने मरीजों की जांच की गई।