नशे के शौक ने बना दिया चोर अलग अलग स्थानों से चुराई 12 मोटरसाईकिल बरामद,चार शातिर चोर गिरफ्तार

(दिलशाद खान)
(न्यूज झबरेड़ा) झबरेड़ा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस को एक दर्जन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है पुलिस पिछले लंबे समय से चोरो की तलाश में जुटी थी एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में झबरेड़ा थाना प्रभारी धर्मेंद्र राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था जिसके बाद 24 घंटे में ही एक और बाईक चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस को चोरो के पास से 11 स्प्लेंडर बाईक और एक पेंशन प्रो बाईक बरामद हुई है। चारो चोर बेहद शातिर है जो अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिलें चोरी करते थे पुलिस के मुताबिक नशे का शौक पूरा करने के लिए चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे जो सस्ते दामों में चोरी की मोटरसाइकिल बेच दिया करते थे। एसएसपी हरिद्वार का कहना है चोरी के वाहनों को रिकवर करने के लिए टीमें गठित की गई हैं जल्द और खुलासे होने की उम्मीद है।धर्मेंद्र राठी ने बताया एसएसपी हरिद्वार की अचूक कार्यशैली अपराधियों पर भारी पड़ रही है 24 घंटे के भीतर एक और बाइक चोर गिरोह पकड़ा है जिनके पास से एक दर्जन मोटरसाइकिलें बरामद हुई है उन्होंने बताया विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराए गए थे दोपहिया वाहन और नशे का शौक पूरा करने के लिए देते थे चोरी की वारदात को अंजाम।
दरअसल जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही वाहन चोरियों को लेकर शुरुआत से ही बेहद संजीदा एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पुलिस टीमों को अपराधियों  तक पहुंचने के लिए नए नए सर्विलांस के तरीके अपनाए जाने एवं मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता है। इन्हीं सब कारणों से आए दिन हरिद्वार पुलिस विभिन्न बड़ी घटनाओं के साथ-साथ वाहन चोरी पर भी नए-नए खुलासे कर रही है।चोरी किए गए वाहनों को बरामद करने व इन घटनाओं में लिप्त विभिन्न गिरोह से पर्दा उठाने के लिए SSP हरिद्वार अजय सिंह के निर्देश पर गठित टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दोपहिया वाहनों की चोरी के गिरोह के 4 बेहद शातिर सदस्यों को दबोचकर उनके कब्जे से चोरी की 12 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।गुप्त सूचना पर काम करते हुए पुलिस टीम ने कल दिनांक 01.06.2023 को इकबालपुर कुंजा रोड, भट्टे के पास चेकिंग अभियान के दौरान 2 मोटर साईकिल पर सवार 4 संदिग्धों को दबोचा। जिनकी निशांदेही पर ग्राम बेहड़की सहदाबाद से 10 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद हुईं हैं।  कुल 12 मोटरसाइकिलों में 02 थाना झबरेडा से, 03 सिविल लाईन कोतवाली रुडकी से, 01 कोतवाली मंगलौर से, 01 थाना नागल से चुराई गई हैं। शेष 05 की जानकारी की जा रही है। नशे के आदी अभियुक्त उक्त मोटर साइकिलों को सस्ते दामों में बेचकर अपना खर्चा चलाते थे। बरामदगी के आधार पर थाना झबरेडा पर मु0अ0सं0 318/23 धारा 411, 413, 414, 34 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 पंजीकृत किया गया। विवेचना जारी है।
*अभियुक्तों का विवरण-*
1.विशाल उर्फ विशू पुत्र भजन सिह निवासी बेहडकी सैदाबाद थाना झबरेडा 
2. विक्की पुत्र स्व० तेलू राम निवासी उपरोक्त 
3.राजन पुत्र मागेराम निवासी ग्राम बरवाला थाना शाहपुर जिला मु0नगर हाल पता कुन्जा रोड इकबालपुर 
 4. नितिश पुत्र नरेन्द्र निवासी ग्राम हासिमपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर 
*बरामद मो0सा0 का विवरण-*
1- स्प्लेंडर बाइक – 11
2- पैशन प्रो बाइक – 01
*पुलिस टीम*  
1.SO झबरेड़ा धर्मेन्द्र राठी 
1.उ0नि0 मनोज कुमार
2.उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
3.का0 नसीबुद्दीन
4.का0 मुकेश
5.का0 देवेश
6.का0 रणवीर
7.का0 सुनील कुमार
8.का0 बसंत कुमार
9.का0 महिपाल CIU रुड़की
10.का0 रविंद्र खत्री CIU रुड़की
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!