बीएसएम शिक्षण संस्थान की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी शिभभक्तो के लिए पीर बाबा के पास मंदिर में लगाया गया भंडारा

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) बीएसएम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन और पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा की ओर से कांवड़ श्रद्धालुओं के लिए पीर बाबा के पास मंदिर में भंडारा लगाया गया।
इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा ने विधिवत रूप से भगवान शिव की पूजा अर्चना कर भंडारे का शुभारंभ किया। एवं पूर्व राज्य मंत्री भाजपा नेता मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कुछ भी नहीं है।श्रद्धालुओं की सेवा ही सबसे बड़ी भक्ति है। उन्होंने कहा कि पूरे सावन माह में देव भूमि उत्तराखंड हरिद्वार में देश-विदेश के कई कोने से लाखों करोड़ों शिव भक्त पहुंचते हैं जिनकी सेवा करने का अवसर हम लोगों को मिलता है। इस मौके पर भाजपा नेता ममतेश शर्मा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांवड़ पटरी पर स्थित भगवान शिव मंदिर पर शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी उनके द्वारा इस भंडारे का आयोजन किया गया है। भाजपा नेता रजनीश शर्मा ने कहा कि शिविर में भंडारे में सभी शिव भक्तों के खाने पीने व विश्राम व्यवस्था की गई है। इस दौरान ममतेश कुमार शर्मा, रजनीश कुमार शर्मा, राम कुमार शर्मा, विष्णुदत्त शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, विनय कुमार शर्मा, दीपक कुमार, भानु प्रताप गौतम, देवेश गौतम, बीएसएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अरुण कुमार सिंह, कैप्टेन अजय कौशिक, डॉ. अभय ढौंडियाल, डॉ. ममता जोशी, डॉ. गौतम वीर, अमित कपिल, प्रमोद कुमार, डीएन पांडेय,राजीव भारद्वाज रमेश चंद शर्मा,संजय चौबे, सचिन गर्ग ,विजेंद्र यादव,आदि मौजूद रहे।