रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने जलभराव वाले स्थानों का किया निरीक्षण उच्च अधिकारियों को जल्द समाधान निकालने के दिये निर्देश

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)लगातार हो रही भारी बरसात से जहा लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही जलभराव होने से लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
आज रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा रुड़की शहर के गणेशपुर शेखपुरी एवं अन्य स्थानों में भारी बारिश के चलते जलभराव की समस्या को देखते हुए उच्च अधिकारियों के साथ भ्रमण किया गया तथा जलभराव की समस्या का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया।अधिकारियों ने भी जल निकासी की समस्या को हल करने का आश्वासन दिया तथा गणेशपुर एवं शेखपुरी में गरीब व्यक्तियों के घर जहा जहा जलभराव हुआ उस जगह पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा भोजन वितरित किया गया । इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद कुलदीप तोमर एवं पार्षद संजीव तोमर आदि मौजूद रहे इसके अतिरिक्त जादूगर रोड पर भी भारी बारिश के कारण सड़क एवं घरों में पानी भर गया जिसको निकालने हेतु विधायक बत्रा के द्वारा वोट क्लब के पास अस्थाई नाला खुदवाया गया।