रुड़कीं में अटकलों पर लगा विराम प्रदीप बत्रा भाजपा प्रत्याशी घोषित, समर्थकों में उत्साह

(रिपोर्ट – दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है । रुड़की में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा को टिकट मिलने के बाद उनके कैंप कार्यालय पर समर्थकों ने फूल मालाओं से ज़ोरदार स्वागत किया और आतिशबाजी के साथ भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा और भाजपा हाईकमान के निर्णय का जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान प्रदीप बत्रा और उनके समर्थक ढोल नगाड़ों पर डांस करते नज़र आए।भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटकर विधायक बत्रा को बधाई दी। प्रदीप बत्रा समर्थक भाजपा विधायक के पक्ष में नारेबाजी करते दिखाई दिए। इस मौके पर प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें जो पुनः ज़िम्मेदारी सौंपी है उस पर वह खरा उतरेंगे। प्रदीप बत्रा ने भाजपा हाईकमान का तहे दिल से आभार जताते हुए कहा कि वह पूरी मजबूती के साथ विधानसभा के चुनाव को लड़ेंगे ।उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी हो सभी में चुनौती बनी रहती है लेकिन इस बार उन्होंने जो विकास कार्य किये है उनका लाभ उन्हें अवश्य मिलेगा ।बत्रा ने कहा कि आने वाला समय भारतीय जनता पार्टी का है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ उत्तराखंड में बनेगी ।प्रदीप बत्रा ने कहा कि जनता की जन भावनाओं के मुताबिक ही भाजपा हाईकमान ने जो निर्णय लिया है वह अपने आप में एक ऐतिहासिक निर्णय है और इस सीट को जीतकर वह भाजपा की झोली में डालने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि शहर की जनता पार्टी विकास को बढ़ावा देने वाली पार्टी है भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें मौका दिया है वह पार्टी के तहे दिल से शुक्रगुजार है और आभारी है।