झबरेड़ा से बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल ने कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुए किया नामांकन

(रिपोर्ट- दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। झबरेड़ा से बसपा प्रत्याशी आदित्य बृजवाल आज अपना नामांकन करने के लिए रोशनाबाद पहुंचें कोरोना गाइडलाइन को देखेत हुए उनके साथ बहुत कम संख्या में समर्थक मौजूद रहें। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि देश में कोरोना महामारी के चलते इस समय देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है। इसलिए सभी लोग कोविड नियमों का पालन करें ।आदित्य ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और सभी वर्गों का ध्यान रखती है इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का काम करें इस बार बहुजन समाज पार्टी के अलावा किसी भी दल की सरकार उत्तराखंड में नहीं बनेगी उन्होंने कहा कि झबरेड़ा आज भी विकास से काफी दूर है। उसके विकास के लिए बहुजन समाज पार्टी का जीत जरूरी है।जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके पिता जब विधायक थे तब उन्होंने बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए हैं जनता उन्हीं को ध्यान में रखते हुए बसपा को भी अपना कीमती वोट देगी ।आदित्य ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता कांग्रेस और भाजपा को छोड़ बहुजन समाज पार्टी को भारी मतों से जिताने का काम करें।बहुजन समाज पार्टी क्षेत्र का विकास कर सकती है बहन आकुमारी मायावती ने बाबा साहब अंबेडकर ने जो अधिकार पिछड़ों दलितों को दिए हैं उनका इस्तेमाल करना है और बहुजन समाज पार्टी को जिताना है।