आप प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने आज नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर ए पाक पर चादर पोशी की और और जीत की दुआं मांगी

(रिपोर्ट- दिलशाद खान)
*(न्यूज़ रुड़कीं) *कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी इंजीनियर शादाब इंजीनियर शादाब आलम ने आज नामांकन करने के बाद अपने समर्थकों संग दरगाह साबिर ए पाक पर चादर पोशी की और जीत की दुआएं मांगी।इस अवसर पर इंजीनियर शादाब आलम ने कहा कि मेरे पास जो कुछ भी है आज बुजुर्गों की निस्बत दुआओं से है बुजुर्गों के पेट से ही आज मैं चुनावी मैदान में हूं और निश्चित रूप से उनकी दुआओं से मैं जीतकर कलियर विधानसभा में रुके हुए।विकास कार्य कर आऊंगा आज मुझे हर बिरादरी का सम्मान व समर्थन मिल रहा है इसी के बलबूते पर मैं कल विधानसभा से आम आदमी पार्टी का परचम लगाऊंगा।इस अवसर पर फैसल नवाब अहमद खुर्शीद अहमद साबरी सुलेमान साबरी अल्तमस साथ ही दरगाह के खादिम अज्जू मियां ने दरगाह में चादर पोशी कराने के साथ जीत की दुआ कराई।