विधानसभा पिरान कलियर हाजी फुरकान अहमद ने गणतंत्र दिवस के मौकें पर अपने चुनावी कार्यालय पर किया ध्वजारोहण

*(दिलशाद खान)*
*(न्यूज़ रुड़कीं)* विधानसभा पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने गणतंत्र दिवस के मौकें पर पिरान कलियर मे अपने चुनावी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया है।उन्होंने ने कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए बहुत से स्वतंत्रता सेनानियों व क्रांतिकारीयो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।इसके बाद विधायक फुरकान अहमद ने गांव गांव पाव पाव चलकर जनता के बीच जनसंपर्क किया है।इस बार फुरकान अहमद को जनता का और भी भारी समर्थन मिल रहा है।इस दौरान विधायक फुरकान अहमद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड मे डबल इंजन की सरकार फैल हो चुकी है,इस बार उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है।उन्होंने ने कहा कि बीजेपी ने जनता को ठगा है और नौजवान पढें लिखें युवाओं के साथ खिलवाड़ किया है,बढती महगाई ने जनता की कमर तौड कर रख दी है।कहा कि बीजेपी काम नही जुमलेबाजी ज्य़ादा करती है।कहा कि बीजेपी नफरत फैलाने का काम करती है हम बिना भेदभाव के विकास करातें है।विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि विधानसभा पिरान कलियर मे विकास की दौड मे काग्रेंस सबसे आगें है और विकास के नाम पर काग्रेंस को जनता का वोट मिलेगा।कहा कि हमारे लिए विधानसभा का हर नागरिक महत्वपूर्ण है,हमने जनता के बीच रहकर विकास की गति को बढावा दिया है।
कहा कि विधानसभा पिरान कलियर की जनता काग्रेंस पर भरोसा कर रही है और जनता ने भारी मतों से तीसरी बार जीतने का मन बना लिया है।उन्होंने ने कहा कि इस बार उत्तराखंड मे काग्रेंस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रही है, सबसे पहलें हमारी सरकार बेरोजगार पढेलिखे युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी।कहा कि जहां पर अन्याय होता है वहां पर काग्रेंस पहुंचती है,क्योंकि काग्रेंस राजनीति समझती है अन्य दल कहते है हम करके दिखातें है।विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि बीजेपी की सोज नकारात्मक है,बीजेपी की बातें जनता को भटकती है और जनता के सघर्ष मे काग्रेंस हमेशा साथ रहती है,काग्रेंस आदर्शों पर चलनेवाली पार्टी है महिलाओं का सम्मान करती है।इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री शहीद हसन,पूर्व प्रधान अकरम अली,पूर्व प्रत्याशी खालिद अली,विधायक प्रतिनिधि शरीफ इसरार,रोशन अली,प्रधान वहीद, अफजाल अहमद, एडवोकेट तसलीम,पप्पू पिरजी,आदि मौजूद रहे।