झबरेड़ा में स्वरक्षण प्रशिक्षण अभियान”में बालिकाओं को गोरा शक्ति ऐप,महिला हेल्प  डेस्क न०1090 के बारे में दी गयी जानकारी

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ झबरेड़ा) आज श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार  उत्तराखंड बाल  अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा प्रस्तावित सात दिवसीय ‘”स्वरक्षण प्रशिक्षण अभियान” के  अनुक्रम में  थाना झबरेड़ा क्षेत्र अंतर्गत स्थित चौधरी भरत सिंह इंटर कॉलेज में थाना झबरेड़ा पुलिस व जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी द्वारा  बालिकाओं को गोरा शक्ति ऐप, महिला हेल्प  डेस्क न०1090 के बारे में जानकारी दी गई, व सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है बालिकाएं अपने आत्मविश्वास को बढ़ाकर और नेतृत्व के गुणों को विकसित कर अपनी रक्षा कर सके ।उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं विपरीत हालत में महिलाओं की मदद करने के मकसद से “गौरा शक्ति एप” तैयार किया गया है। इसकी मदद से महिलाओं को आपात स्थिति में पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।  इससे कोई भी महिला आपातकालीन स्थिति में 112 पर काॅल कर सकती है। एवं अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती है।1090 सेवा को ऐसा बनाया गया कि प्रदेश के किसी भी कोने से कोई भी पीड़ित महिला, उसकी महिला की रिश्तेदार या दोस्त अपनी शिकायत 1090 नंबर पर नि:शुल्क दर्ज करवा सकती हैं।

सबसे अहम बात ये है कि वूमेन पॉवर लाइन 1090 पर शिकायत करने वाली महिलाओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाने का प्रावधान है. इस पर शिकायत करने वाली पीड़िता को किसी भी हालत में पुलिस थाने या किसी ऑफिस में नहीं बुलाया जाता।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!