रुड़कीं को स्मार्ट बनाने का कार्य जल्द शुरू करेगा हरिद्वार रुड़कीं विकास प्राधिकरण,रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा ने दिया प्रस्ताव

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की) बहुत जल्द रुड़की शहर के प्रमुख चौराहे स्मार्ट दिखेंगे इन चौराहों को संवारने का जिम्मा रुड़की हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने लिया है। एचआरडीए इन चौराहों के सौंदर्यीकरण की योजना बना रहा है विधायक प्रदीप बत्रा की पहल पर ये काम एचआरडीए द्वारा शुरू किया जा रहा है।मुख्य उद्यान अधिकारी एआर जोशी ने बताया कि विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रस्ताव दिया गया है,इसके तहत पहले चरण में चार बड़े चौराहों को चिन्हित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बड़े चौराहों पर फाउंटेन के साथ ही फैंसी लाइटें, आधुनिक स्ट्रीट लाइटें, रेलिंग आदि लगाए जाएंगे। इसके अलावा खूबसूरत पौधे भी लगाए जाएंगे। कुछ जगहों पर डिजिटल डिस्पले लगाने की योजना भी है इसके लिए जल्द कार्य शुरू किया जा रहा है ।

दीवारों पर दिखेगी उत्तराखंड की संस्कृति

अब उत्तराखंड की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को रुड़की की दीवारों पर दर्शाया जाएगा। यह पेंटिंग्स न सिर्फ रुड़की की सड़कों की दीवारों पर बनाई जाएंगी बल्कि इसमें शहर की मशहूर इमारतों की दीवारों पर पहाड़ की संस्कृति और प्रकृति की खूबसूरती के रंग उतारे जाएंगे। देहरादून में एमडीडीए द्वारा इस कार्य को किया गया है इसी तर्ज पर रुड़की में एचआरडीए द्वारा यह कार्य किया जाएगा

ये हैं शहर के प्रमुख चौराहेःबीएसएम तिराहे, गणेश चौक, शिवचौक, चंद्र शेखर चौक, रुड़की टॉकीज चौक, मालवीय चौक,वाल्मीकि चौक, आजाद नगर चौक, टैंक चौक आदि का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।चरणवध तरीके से इन चौराहों को स्मार्ट बनाया जाएगा। आने वाले समय में ये चौराहे बहुत ही खूबसूरत दिखाई देंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!