रूडकी की प्रमुख ईदगाह में तीन वर्ष के बाद मुफ़्ती मुहम्मद सलीम ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज़ अदा कराई

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रूडकी की प्रमुख ईदगाह में तीन वर्ष के बाद मुफ़्ती मुहम्मद सलीम ने सामूहिक रूप से ईद की नमाज़ अदा कराई।रूडकी नगर की बड़ी जामा मस्जिद,शेख बेंचा मस्जिद,बिलाल मस्जिद,आयशा मस्जिद,हव्वा मस्जिद,अम्बर तालाब मस्जिद,साबरी मस्जिद, लोहारान मस्जिद,सफ़रमैना बी ई जी,आईआईटी मस्जिद,खंजरपुर मस्जिद में सुबह सात बजे के बाद ईद की नमाज़ अदा की गई।रामपुर गांव में कारी नसीम अहमद ने,लाठरदेवा मस्जिद दारुस्सलाम में कारी शमीम अहमद ने,पाडली गुज्जर -तेलीवाला ईदगाह में कारी असलम ने,पनियाला ईदगाह में ने नमाज़ अदा कराई।
रूडकी में लगभग बीस हज़ार लोगों ने नमाज़ अदा की।नमाज़ के बाद मुफ्ती सलीम ने देश,प्रदेश तथा नगर में अमन और सौहार्द की विशेष दुआ कराई तथा पुलिस,प्रशासन व निगम का आभार व्यक्त किया।ईदगाह के मुख्य मार्गों पर विभिन्न दलों,संस्थाओं व नेताओं ने कैम्प लगाकर मुस्लिमों को ईद की शुभकामनाएं दी।सीओ रूडकी विवेक कुमार ने नमाज़ से पूर्व प्रातः काल से ही पुलिस कर्मियों के साथ ईदगाह की सुरक्षा का जायज़ा लिया।उन्होंने विशेष रूप से सांप पकड़ने वाले सपेरों के समूह को बुलाकर ईदगाह में वर्षों से खड़ी झाड़ियों व पेड़ों के आसपास तलाशी अभियान चलाया,ताकि कोई अप्रिय हादसा न हो जाय।पुलिस ने ड्रोन के द्वारा भी विशेष निगरानी बरती।
सीओ विवेक कुमार के साथ गंगनहर कोतवाल ऐश्वर्य पाल,इंस्पेक्टर धर्मेंद्र राठी,एलआईयू इंस्पेक्टर देवेन्द्र चौधरी,कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान,सोत चौकी इंचार्ज संजय नेगी ने नगर क्षेत्र व ईदगाह परिसर में चाक चौबंद व्यवस्था बनाये रखी।ईदगाह मार्ग पर परम्परागत तरीके से मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष व भाजपा नेता नवीन जैन,वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता सचिन गुप्ता,पूर्व मेयर यशपाल राणा,पूर्व पालिका अध्यक्ष दिनेश कौशिक,ईश्वर लाल शास्त्री,भाजपा नेता पीयूष ठाकुर,ऋतु कंडियाल,आप नेता नरेश प्रिंस सहित अनेक नेताओं ने मुस्लिम भाईयों को मिठाई व मिश्री-सौंफ खिला कर ईद की मुबारकबाद दी।
उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के संयोजक व अंतरराष्ट्रीय अफ़ज़ल मंगलौरी ने सोत मोहल्ले में ईद मिलन को समरस्ता दिवस के रूप में मनाया,जिसमें एएसडीएम विजयनाथ शुक्ला,हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह,सीओ विवेक कुमार,विधायक प्रदीप बत्रा,मेयर गौरव गोयल,पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,कोतवाल सिविल लाइन देवेंद्र चौहान, कोतवाल गंग नहर ऐश्वर्य पाल, साहित्यकार डॉ.अरुण,कांग्रेस नेता रश्मि चोधरी,पत्रकार तपन सुशील,गोपाल नारसन,संदीप तोमर,सपना चौहान,राजकुमार, बबलू सैनी,समाजसेवी ईश्वर लाल शास्त्री,एडवोकेट ममतेश शर्मा,पंडित रमेश सेमवाल,शशि सैनी,इमरान देशभक्त,पीयूष ठाकुर,अलीम सिद्दीकी,सलमान फरीदी,नफिसुल हसन,पारुल भाटिया,कविता रावत,डॉ.अनिल शर्मा आदि ने ईद की बधाई दी।