रुड़कीं के सत्ती मोहोल्ले में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,भतीजे ने ही दिया था चोरी की घटना को अंजाम,चोरी के माल समेत चार आरोपी गिरफ्तार

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) सिविल लाईन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहोल्ले में मकान में चोरी हुई का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त कार समेत चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।चोरी की वारदात में शामिल चार आरोपियों में से एक आरोपी नसीम उर्फ चोनी का भतीजा निकला जिसने प्लानिंग के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।दरअसल दिनांक 10.05.2022 को वादी नसीम अहमद पुत्र जहूर अहमद निवासी कानूनगोयान कोतवाली रुड़की हरिद्वार* द्वारा कोतवाली रुड़की पर तहरीर देकर बताया कि दिनांक 10/05/21 को कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से गोदरेज की अलमारी/ तिजोरी चोरी कर ले गए जिसमें नगदी, सोने के जेवरात आदि रखे हुए थे *उक्त घटना को अंजाम देते समय वादी के मकान की निचली मंजिल पर रहने वाली किराएदार साजिया पत्नी कादिर निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त गणों को मकान में घुसते समय देख लिया था जिसे अभियुक्त गणों द्वारा डरा धमका कर चुप रहने के लिए कहकर ऊपरी मंजिल में जाकर वादी के घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की पर *मुकदमा अपराध संख्या 385 /22 धारा 380 भा द वि बनाम अज्ञात* पंजीकृत किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक रुड़की द्वारा घटना के अनावरण हेतु *उपनिरीक्षक संजय नेगी चौकी प्रभारी सोत बी* के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया तथा गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करते हुए घटना के अनावरण हेतु मुखबिर मामूर किए गए, पूर्व में जेल गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तथा घटना के अनावरण हेतु सार्थक प्रयास किए गए।

इसी क्रम में दिनांक 21/05/ 2022 को गठित पुलिस टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त
*1. इमरान पुत्र शमशाद*
*2. यासीन उर्फ सिंटू उर्फ सोनू पुत्र नूरा उर्फ नूर मोहम्मद*
*3. गुलफाम उर्फ गुलशेर पुत्र रईसुद्दीन*
*4. शमीम अहमद पुत्र नफीस अहमद* को चोरी की धनराशि जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार सहित गिरफ्तार किया गए।
अभियुक्त गणों से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पता चला कि *घटना में शामिल शमीम अहमद वादी मुकदमा नसीम अहमद का सगा भतीजा है* जो उन्हीं के घर पर रहता है, जिसकी अभियुक्त गुलफाम से गहरी दोस्ती है। रमजान के महीने में गुलफाम पहले रोजे पर शमीम के पास आया था, शमीम अहमद द्वारा अपने चाचा के घर पर अलमारी में काफी रुपए एवं जेवरात रखे हुए देखे गए थे, जिस पर उसके द्वारा अपने साथियों के साथ योजना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। किंतु अभियुक्तगण द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पूर्व वादी द्वारा घर के लॉकर से कुछ नगदी एवं जेवरात सुरक्षित बैंक लॉकर में रखवा दिया गए थे जिससे अभियुक्त किसी बड़ी वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। अभियुक्त गणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण*
*1. इमरान पुत्र शमशाद निवासी बबैल रोड मनमोहन नगर थाना किला जिला पानीपत हरियाणा*
*2. यासीन उर्फ सिंटू उर्फ सोनू पुत्र नूरा उर्फ नूर मोहम्मद मोहल्ला खेल थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश। हाल मार्फत बलवीर सिंह फार्म मछरौली, पानीपत हरियाणा*
*3. गुलफाम उर्फ गुलशेर पुत्र रईसुद्दीन निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल निवासी उजा रोड गेट, थाना चांदनी बाग, पानीपत, हरियाणा।*
*4. शमीम अहमद पुत्र नफीस अहमद निवासी खालापार पुलिस चौकी के पास कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की हरिद्वार।*
*बरामदगी का विवरण*
1.नगदी=15000 रुपए
2.एक चैन पीली धातु की
3.वैगनआर कार (घटना में प्रयुक्त)
4. एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु की
5. एक तिजोरी का टूटा हुआ टुकड़ा
*पुलिस टीम*
SHO देवेंद्र सिंह चौहान
Ssi दीपक कुमार
Si संजय नेगी (चौकी प्रभारी सोत बी)
C, रामवीर,
c,बिपिन चंद्र,
c,गुलशन