ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ा महंगा,ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ की कार्यवाही

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं यातायात पुलिस ने कई जगह जागरूकता अभियान चलाकर नियम तोड़ने वाले बाईक सवारो के चालान काटे। उपनिरीक्षक योगेश सक्सैना ने अपने स्टाफ के पुलिस कर्मचारियों के साथ एमएच चौक,गोल चौराहे, गणेशपुर पुल,बीएसएम तिराहा,आजाद नगर चौक पर ट्रैक्टर ट्रॉली एवं कार मोटरसाइकिल चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। बताया कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, वाहनों की गति नियंत्रित रखे, अपने बाएं से चले और शराब पीकर वाहन न चलाएं। इस दौरान 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर चालकों के लाइसेंस ना होना एवं ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगे होने पर उनके चालान काटे साथ ही कार के शीशे पर काली फिल्म लगाकर रखने वाले कार चालकों को चेतावनी देते हुए उनके शीशों से काली फिल्म हटवाई गई। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने व तीन सवारी बैठाने वाले मोटरसाइकिल एवं स्कूटर चालकों के भी यातायात पुलिस द्वारा चालान काटे गए। रुड़की यातायात पुलिस के उपनिरीक्षक योगेश सक्सेना ने बताया कि यातायात पुलिस निदेशालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार यह विशेष अभियान रुड़की में चलाया जा रहा है जिसमे विभिन्न स्थानों पर हुई चेकिंग के दौरान विभाग ने दर्जनभर से अधिक वाहनों का चालान करने के साथ हजारों रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इस दौरान उनके साथ यातायात पुलिस के जवान उपस्थित रहे साथ ही उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।अगर कोई व्यक्ति सड़क पर अवैध रूप से वाहन चलाता है या किसी भी प्रकार का वाहन चलाते वक्त यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है उसके खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।