अरविंद कश्यप ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर लगाये गंभीर आरोप,मानहानि का मुकदमा करने की कही बात

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) विधायक द्वारा अरविंद कश्यप का पुतला फूंके जाने के विरोध में कश्यप समाज अब खुलकर उनके सामने खड़ा होगा। उक्त बाद कश्यप समाज के लोगों ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
रुड़की के रामनगर चौक स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि उन्होंने व्यापार मंडल की ओर से नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी के स्वागत में उन्होंने शहर में होर्डिंग बैनर लगाए थे इसका यह मतलब नहीं था कि वह भाजपा में जा रहे हैं कहा कि कल्पना सैनी को राज्यसभा सांसद बनाना पूरे ओबीसी समाज के लिए सम्मान की बात है और इसलिए ही शहर में उन्होंने होर्डिंग लगवाए थे।कहा कि कल्पना सैनी के बैनर लगाकर उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया। कहा कि विधायक को न जाने क्यों कल्पना सैनी से डर लग रहा है।कहा कि भाजपा ज्वाइन करने का कोई इरादा नही अगर भाजपा ज्वाइन करूंगा तो बड़े कार्यक्रम में करूंगा। दिल्ली में हमारे समाज के कई मंत्री हैं उनके सानिध्य में भाजपा में शामिल हो जाऊंगा। कहा कि विधायक ने मेरे नाम का पुतला फूंककर छोटी हरकत की। इमरजेंसी लगाने वाले नेताओं का पुतला फूंकते या प्रदेश में और शहर में कांग्रेस के बड़े बड़े नेता हैं उनका पुतला फूंकते।शहर में बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो भाजपा से बगावत कर चुनाव लडे या चुनाव लडने वालों का साथ दिया और बाद में भाजपा पार्टी ज्वाइन की तो क्या उनका भी पुतला फूंका गया या विरोध किया। कहा कि इस हरकत से मेरे सम्मान को ठेस पहुंची है और वह वकील से भी बात कर रहे हैं जो भी लोग उनका पुतला फुंकने में शामिल थे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा। कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यशपाल राणा मेरे भाई है उनके पक्ष में काम करने के लिए भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की। पार्टी को धोखा देकर काम नही करना चाहता था।कहा कि बत्तीस वर्षों से वह भाजपा के साथ रहे हैं और विभिन्न पदों पर रहे हैं उनकी आस्था भाजपा में ही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा ने नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मयंक गुप्ता का विरोध किया था और उन्हें हराने के लिए काम किया। व्यापार मंडल चुनाव में विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने समाज के व्यक्ति कमल चावला को चुनाव में हराने का कार्य किया। आजाद नगर गुग्घा महाड़ी राजीव कश्यप ने कहा कि आजतक समाज ने भाजपा को हमेशा समर्थन दिया है लेकिन भाजपा ने कभी समाज के लिए कुछ नही किया।मत्स्य या किसी और बोर्ड में समाज को कोई दायित्व नही दिया गया। कहा कि रुड़की विधायक से धर्मशाला के लिए जनरेटर मांगा था लेकिन वह वादा तक पूरा नहीं किया। कहा कि कल्पना सैनी हमारी बहन है क्या उनका स्वागत करना अपराध है अब विधायक बताएंगे कि हमें किसका स्वागत करना है और किसका नही। अब कश्यप समाज खुलकर उनके सामने खड़ा होगा। विधायक की हरकतों पर समाज के लोग नाराज थे जल्द ही बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।