रुड़कीं के बंधा रोड पर मामूली कहासुनी को लेकर दो सगे भाईयों पर एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने किया लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला,दी तहरीर

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बंधा रोड पर मामूली कहासुनी में एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें दोनो सगे भाई घायल हो गए सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को रुड़कीं के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया ।

वही जीशान के सर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है जिसके सर गहरी चोट आने से हालत गम्भीर बनी हुई वहीँ जीशान के दूसरे भाई आलीशान को हल्की चोटे आई है जिसकी पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।आपको बता दें कि रात्रि के समय जीशान का परिवार अपनी छत पर भोजन कर रहा था जिन्हें अचानक छत के दहलने की आवाज सुनाई दी वहीँ परिवार तुरंत छत से नीचे उतरकर आया पाया कि एक स्कार्पियो गाड़ी ने उनके घर की दीवार में टक्कर मारी जिसके बाद जीशान ने स्कार्पियो चालक को गाड़ी आराम से निकालने की बात कहीं स्कार्पियो चालक और जीशान में कहासुनी हुई जिसके बाद स्कार्पियो चालक वँहा से निकल गया ।

वहीँ कुछ देर बाद दबंग किस्म के आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे व धारदार हथियारों से जीशान पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें जीशान के सर पर गम्भीर चोट आई है वहीँ दोनों भाइयों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई वही बीच बचाव कराने आये जीशान के भाई आलीशान पर भी दबंगों ने हमला कर दिया जिसको हल्की चोटे आई है वहीँ पीड़ित परिवार ने मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है।पुलिस तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है एयर आरोपियों की तलाश में घर पर दबिश दे रही है।