न्यूज़ इंडिया 24/7 की धमक दिखी पूरी फ़िल्म सिटी में

न्यूज़ इंडिया 24/7 की धमक दिखी पूरी फ़िल्म सिटी में ….
जिस न्यूज़ इंडिया चैनल को लेकर तमाम तरह की अफ़वाहों का बाज़ार गर्म था उन तमाम सवालों के जवाब के तौर पर ये एक बहुत ही बेहतर कार्यक्रम करके अपने चैनल और अपनी टीम का मनोबल ऊँचा कर दिखाया है न्यूज़ इंडिया के नए न्यूज़ एडिटर आसिफ एकबाल ने…
न्यूज़ इंडिया जब से दिल्ली आया है तब से कई तरह के सवाल जवाब का दौर चलता रहा न्यूज़ इंडिया ने जब फ़िल्म सिटी से अपने चैनल का उद्घाटन किया तब काफ़ी धमक के साथ किया भारत सरकार के कई सारे मंत्रियों ने मिलकर इसका उद्धघाटन किया था बड़े बड़े चेहरे भी कई सारे चैनल से यहाँ लाए गए थे लेकिन धीरे धीरे करके 7 महीने में ही इस चैनल की मार्केट वैल्यू या ये कह लें के मार्केट रेपुटेशन माइनस में चली गई थी क्योंकि लॉन्चिंग की टीम पूरी की पूरी बाहर हो गई थी उसके बाद एक नई टीम आयी उस टीम में भी कई तरह के उठापटक शुरू हो गए फिर अभी दो महीने पहले मैनेजमेंट ने समाचार प्लस के पूर्व संपादक और जी मैं छह साल तक सेवाएँ देने वाले संपादक ईकबाल को बड़ी ज़िम्मेदारी देकर इस चैनल में लाए और उन्हें संपादक बनाया गया उस दो महीने में ही आसिफ ने चैनल के के रेपुटेशन और टीम वर्क पर काफ़ी मेहनत की जिसका नतीजा रहा कि कई सारे बड़े ग्राउंड रिपोर्ट में न्यूज़ इंडिया ने काफ़ी बढ़त बनायी ख़ास तौर पर उदयपुर में अमरावती में अमरनाथ में मुंबई में गुवाहाटी में काफ़ी बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया और ये भी बताने की कोशिश की कि अगर काम करने का जज़्बा हो तो आप बेहतर नतीजे ला सकते हैं उसके बाद निम्स यूनिवर्सिटी के ही पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एक प्रैक्टीक्ल सेंटर के तौर पर स्टडी सेंटर का उद्धघाटन का कार्य फ़िल्म सिटी में रखा गया जिसमें न्यूज़ इंडिया ने अपनी ताक़त दिखाने का ज़िम्मा आसिफ और उनकी टीम को दिया सबने एक साथ साथ मिलकर बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया सारे विभाग के लोगों ने एक दुसरे का साथ जमकर दिया और देश के बड़े बड़े दिग्गज जो फ़िल्म सिटी आने में आनाकानी करते नज़र आते थे अधिकतर लोगों को यहाँ लेकर आए और फ़िल्म सिटी में 1 बेहतर कार्यक्रम करके दिखाया जिसमें चैनल और निम्स के मालिक डॉ वी एस तोमर MD/ डायरेक्ट दीक्षा शर्मा न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ़ विजय त्रिवेदी और चैनल के नेशनल एडिटर चंद्रसेन वर्मा सरीखे मैनेजमेंट के लोग थे इस कार्यक्रम में अर्जुन राम मेघवाल फगन सिंह पुलस्त्य मनोज तिवारी B एस बिट्टा अर्जुन लाल मीणा नरेश बंसल रेखा वर्मा दुर्गेश पाठक नेटा डिसूज़ा नंद किशोर गुर्जर ने भी नोएडा के जिला जज नोएडा के ADJ जीएसटी कमिश्नर पंकज सिंह कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष बबन भाई नोएडा के बड़े पुलिस प्राधिकारी सहित कई गणमान्य शख़्सियत मौजूद रहे और कार्यक्रम को काफ़ी सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई फ़िल्म सिटी में चर्चा का विषय रहा कि आख़िर दो महीने पहले तक जिस चैनल के बंद होने की भी कई लोगों ने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी थी उस चैनल ने इतना बेहतर कार्यक्रम कर से आयोजित कर दिया है जब हमने इस बाबत आसिफ ईकबाल से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम का यह प्रदर्शन है न कि उनका व्यक्तिगत और उनकी टीम के सभी लोग ख़ास तौर पे प्रियंका गौरव नमित पियूष राजीव दिपक रवी अलीशरार संजीव अमन अजान विनोद निदा हर्ष मिनीक्षी प्रिति मंयक उजैर कुणाल तुषार ओमी सचिन अली ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उनका साथ दिया…इसलिए बधाई के पात्र सभी हैं … आपका भी कोटि कोटि धन्यवाद….