झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कोटवाल नहर पुलिया से मिला अज्ञात शव,पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेजा

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ झबरेड़ा) झबरेड़ा के कोटवाल नहर पुलिया के पास एक शव बरामद हुआ है सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची झबरेड़ा थाना पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिये आस पास के थाना व चौकी में सूचना दे दी है । झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया आज दिनांक 28.01.23 को थाना झबरेडा क्षेत्र अंतर्गत कोटवाल नहर पुलिया के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ है जिसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है गले में लाल रंग का धागा बंधा है व हरे रंग की पैंट पहने हैं जिसकी पंचायत नामा की कार्यवाही कर शिनाख्त हेतु शव को सिविल अस्पताल रुड़की मोर्चरी में रखवाया गया है अगर किसी थाने चौकी से संबंधित हो तो कृपया थाना झबरेडा को अवगत कराएं।