दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में जश्न-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज़ मनाया गया,कुल शरीफ, लंगर और महफ़िल-ए-शमा का हुआ आयोजन

कलियर।दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में जश्न-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज़ मनाया गया।इस मौके पर कुल शरीफ, लंगर और महफ़िल-ए-शमा का आयोजन भी किया गया। देर रात तक कव्वालों ने सूफ़ियाना कलाम पढ़ा और मुल्क में अमनो व कोरोना महामारी से निजात की दुआएं भी मांगी गई।
मखदूम साबिर वैलफेयर ट्रस्ट द्वारा दरगाह साबिर पाक में दरगाह के सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज़ कुद्दुसी साबरी की सरपरस्ती में नायाब सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी और ट्रस्ट के सदस्यों ने जश्न-ए-ख़्वाजा गरीब नवाज़ मनाया। इस दौरान दरगाह साबिर पाक में चादर पेश की गई, इसके बाद लंगर तसकीम किया गया, देर रात तक महफ़िल-ए-शमा का आयोजन हुआ जिसमे दूर दराज से आय कव्वालों ने सूफ़ियाना कलाम पढ़कर महफ़िल में शमा बांध दिया। इस कार्यक्रम में दूर दराज से अकीदतमंद पहुँचे और अंत में दुआएं खैर की गई। नायब सज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज साबरी ने बताया कि जिस तरह देशभर में जश्ने साबिर पाक मनाया जाता है इसी तरह से कलियर दरगाह साबिर पाक में जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया।
इस कार्यक्रम में दूर दराज से अकीदतमंदों ने शिरकत की। कार्यक्रम में हिन्द के राजा ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए मार्ग पर चलने की नसीहत की गयी।और देश मे अमनो अमान और कोरोना बावा की निजात से दुआएं खेर की ।इस दौरान सूफी राशिद साबरी ,हाजी शादाब कुरेशी,हाजी अकील,शाह यावर मियां,शाह सुहैल मियां, अब्दुलसमदसाबरी,,आफाक अली ,अकरम प्रधान ,शफीक साबरी, मुनव्वर अली साबरी, राजी मियां,गाज़ी मिया,रियाज़ कुरैशी,राव सिकन्दर,मुराद अली साबरी, डॉ. इनाम साबरी, असद साबरी, आदिल साबरी, नोमी मिया,समद साबरी,रईस अहमद,कल्लू भाई,आदि ने कार्यक्रम सहयोग दिया।