*रुड़की की समस्त सीवर समस्याओं को लेकर जल संस्थान गंभीर जल्द होगा समाधान – जुनैद गौड*
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) अनुरक्षण शाखा गंगा द्वारा नॉर्मल स्कूल पर चल रही सीवर समस्या के समाधान हेतु नए चैंबर निर्माण के आदेश दिए थे जिसका कार्य आज संपन्न हो गया
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद संजीव राय टोनी ने बताया अनुरक्षण शख्स गंगा द्वारा जनहित के कार्य किए जा रहे है और सीवर समस्याओं का तत्काल प्रभाव से निस्तारण किया जा रहा है
अनुरक्षण शाखा गंगा द्वारा मेरे वार्ड में लगभग सभी मन्होल मरम्मत कर दिए गए है और समस्याग्रस्त क्षेत्रों में नए मैन्होल निर्माण किए जा चुके हैं
अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया सभी समस्याग्रस्त प्वाइंट चिन्हित कर समस्या का समाधान किया जा रहा है
ठाकर दास नेता जी ने अनुरक्षण शाखा गंगा की प्रशंसा करते हुए सीवर समस्या पूर्ण रूप से समाप्त होने पर धन्यवाद किया
अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया रुड़की नगर में रात दिन कार्य चलता रहेगा और जनता की प्रत्येक शिकायत पर तत्काल निस्तारण किया जा रहा है ।