रुड़कीं मेयर व नगर आयुक्त की नगरवासियों से अपील स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें

(दिलशाद खान)
(रुड़कीं) नगर निगम रुड़की की ओर से सभी नगर वासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं निवेदक- मेयर गौरव गोयल (महापौर नगर निगम रुड़की)
(विजय नाथ शुक्ला (नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की)
नगर आयुक्त व मेयर रुड़कीं की नगरवासियों से अपील,
1- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में सिटीज़न फीडबैक से वोटिंग कर नगर निगम को प्रथम स्थान पर लाने में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें।
2- स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर से कूड़ा पृथक्कीकरण कर नगर निगम रुड़की को सहयोग प्रदान करें।
3- सूखा और गीला कूड़ा अलग करें,गीला कूड़ा हरे रंग के कूड़ेदान में और सूखा कूड़ा नीले रंग के कूड़ेदान में डालें ।
4- प्लास्टिक कूड़े को ना जलाएं प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक पॉलीथिन का प्रयोग ना करें।
5- गीले कूड़े को घर में ही कम्पोस्ट करें।
6- शौचालय का प्रयोग करें खुले में शौच ना करें।
7- सड़क व नालियों पर अतिक्रमण ना करें ।
8- समय से प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करें।