रुड़की के युवाओं के लिए एक अच्छी पहल,फ्यूचर वॉरियर्स एकेडमी में प्रशिक्षण के बाद सैन्य एव पुलिस में होगी आसानी से भर्ती*

(*आरिफ नियाज़ी*)

उत्तराखंड के युवाओं को अब सेना में भर्ती की तैयारी के लिए देहरादून और दिल्ली के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे अब मंगलौर आसफनगर रोड़ पर फ्यूचर वॉरियर्स एकेडमी द्वारा युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेना का प्रशिक्षण एयर फोर्स से सेवानिवृत्त दीपक कौशिक और नेवी से सेवानिवृत मोहम्मद सुहैल द्वारा दिया जाएगा।इतना ही नहीं अब उत्तराखंड और यूपी के बेरोजगार युवा एनडीए,आर्मी, नेवी, एयर फोर्स और पुलिस में आसानी से भर्ती हो सकेंगे। आज फ्यूचर वारियर्स एकेडमी के प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ यूपी के भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साहब सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। इस मौके पर साहब सिंह पुंडीर ने कहा की इस तरह के केंद्र खुलने से सेना में जाने वाले युवाओं का सपना साकार होगा और वह देश सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। साहब सिंह पुंडीर ने कहा की अग्निवीर ने युवाओं को सेना में जाने का एक अच्छा अवसर प्रदान किया है अग्नीवीर में चार साल के कार्यकाल के बाद युवा औधोगिक क्षेत्र में भी अपनी बेहतर सेवा दे सकेंगे।साहब सिंह पुंडीर ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा की इस एकेडमी का मकसद अच्छे और योग्य युवाओं को सेना में मौका दिलाने का है जिसमें रुड़की और सहारनपुर का क्षेत्र पूरी तरह से पिछड़ा हुआ था लेकिन अब इस क्षेत्र के लोगों को भी सेना में जाने का सपना पूरा होगा।इस दौरान फ्यूचर वारियर्स एकेडमी के ट्रेनिंग प्रशिक्षक दीपक कौशिक ने कहा की इस एकेडमी में प्राथमिकता गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बेरोजगार युवाओं को अधिक दी जाएगी जो उचित संसाधन ना होने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते और उनका सपना सपना ही रह जाता है लेकिन अब उनकी एकेडमी सेना में जाने का सपना पूरा करेगी। युवाओं को बहुत बेहतर मौका सेना में जाने का मिलेगा मुनासिब और उचित फीस पर अब युवा आसानी से सभी सेनाओं का प्रशिक्षण आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।इस मौके पर एकेडमी के ट्रेनर मोहम्मद सुहैल, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री ठाकुर चंदन सिंह,भाजपा सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर शर्मा,दयाराम भाटी,प्रमोद पुंडीर,जसवीर सिंह,प्रमोद पुंडीर,अनिल शर्मा, ब्रह्मपाल त्यागी,सतीश त्यागी उईजयनारायण शर्मा, नवीन शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!