मेहवड़ कला गाँव से निर्विरोध चुने गए वसीम अहमद,विधायक प्रदीप ने दी बधाई

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़की ब्लॉक के मेहवड़ कला गांव में उप प्रधान पद पर वसीम अहमद को निर्विरोध चुनने पर समर्थकों में जशन का माहौल है। वसीम अहमद का निर्विरोध चुने जाने पर समर्थको ने फूल माला पेहनाकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया।वही वसीम अहमद को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। गाँव मे पहुँचे समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।जैसे ही चुनाव परिणाम आए तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । वही रुड़कीं विधायक प्रदीप बत्रा ने उप प्रधान चुनने पर वसीम अहमद को बधाई दी।वही वसीम अहमद ने भरोसा दिलाया कि किसी भी स्तर पर विकास कार्यों में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी। गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जाएंगे वसीम अहमद ने कहा कि गांव के विकास के लिए वह हर सम्भव प्रयास करेंगे।वसीम अहमद ने कहा सभी को साथ लेकर गाँव का चहुमुखी विकास कराया जायेगा।इस दौरान ग्राम प्रधान शहजाद अंसारी, इसरार अंसारी,एडवोकेट शहजाद,नफीस ठेकेदार, शेरखान, शराफत, इकराम, यासीन आदि शामिल रहे।