खानपुर के डिफेंस कॉलोनी में विधायक उमेश कुमार और उनकी पत्नी सोनिया शर्मा ने किया फीता काटकर सड़क का उद्धघाटन

(दिलशाद खान)
न्यूज़ खानपुर) वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा खानपुर विधानसभा के डिफेंस कॉलोनी में नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन कर कालोनी में आयोजित सभा को संबोधित किया गया । इस अवसर पर कॉलोनी के सभी लोग मौजूद रहे और कॉलोनी वासियों ने विधायक का नवनिर्मित सड़क के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया ।
वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा पूरी विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है इसी कड़ी में विधायक उमेश कुमार के द्वारा अपनी विधायक निधि से डिफेंस कॉलोनी सड़क का निर्माण कराया गया जो काफी लंबे समय से क्षतिग्रस्त और बरसात के दिनों में सड़क पर कॉलोनी वासियों का चलना दुश्वार हो जाता था और यही दुश्वारियां बच्चों के सामने भी आती आती थी जिसको लेकर कॉलोनी वासियों के द्वारा विधायक उमेश कुमार से संपर्क किया गया था जिसके बाद उमेश कुमार ने प्राथमिकता के तौर पर इस सड़क का निर्माण जिसकी लंबाई लगभग 120 मीटर है जिसे अपनी विधायक निधि से कुछ ही दिनों में तैयार करवा दी जिसका उद्घाटन आज खुद विधायक उमेश कुमार और उनकी पत्नी सोनिया शर्मा के द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कॉलोनी के कपिल त्यागी ,विजय राणा, रमेश पाल, मोहर सिंह पाल, लोकेश सैनी , अमित त्यागी, सपना त्यागी, रचना देवी, रचना त्यागी , पूनम शर्मा आदि मौजूद रहे ।