रुड़कीं की अनम अन्सारी को राष्ट्रीय मुस्लिम मंच का जिला संयोजक बनाये जाने पर हुआ ज़ोरदार स्वागत

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/हरिद्वार)आज रुड़कीं सिविल लाईन स्थित स्टाईल आईकॉन यूनिसेक सैलून एंड एकेडमी में पहुँची मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की क्षेत्रीय संयोजक एवं अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य सीमा जावेद का ज़ोरदार स्वागत किया गया।

इस अवसर पर सीमा जावेद ने सेवा सप्ताह के रूप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एवं अखिल भारतीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इंद्रेश कुमार का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में केक काटकर मनाया। इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की क्षेत्रीय संयोजक सीमा जावेद ने अनम अंसारी को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का ज़िला संयोजक बनाया है । वही ज़िला संयोजक बनाये जाने पर अनम अंसारी ने सीमा जावेद का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनम अंसारी ने कहा संगठन में जो अहम ज़िम्मेदारी दी गयी है उसे वो पूरी ईमानदारी व निष्ठा से पूरी करेंगी।सभी ने अनम अंसारी को मिठाई खिलाकर बधाई दी।वही अनम अंसारी को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है।अनम अंसारी सैलून चलाती जिसमे वो गरीब परिवार की लड़कियों को निशुल्क ब्यूटी पॉर्लर का कोर्स कराकर आत्मनिर्भर बना रही है ।

जिन्होंने हाल ही में एक सैलून कलियर के रहमतपुर रोड पर खोला है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रवादी मुस्लिमों का संगठन है यह संगठन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की विचारधारा का संगठन है इस संगठन को विश्व का सबसे अच्छा संगठन होने का गौरव प्राप्त है सीमा जावेद ने कहा इस संगठन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत का निर्माण करना है।इस मौके पर सैलून की बड़ी संख्या में लड़कियां मौजूद रही जिसमें सीमा जावेद राष्ट्रीय मुस्लिम मंच (क्षेत्रीय संयोजिका यूके/यूपी एवं सदस्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार,
अनम अंसारी ज़िला संयोजक (राष्ट्रीय मुस्लिम मंच हरिद्वार)
आंचल,शादमानी,कुनिका,नेहा,अंजू चड्डा,गरिमा गुप्ता,अस्मा अल्वी,नजमी फातिमा,अंकिता धीमान आदि उपस्थित रहे।