*नदी में पानी आने से बाढ़ जैसे हालात नदी में फंसे 75 ग्रामीण*

(शादाब अली)
(न्यूज़ रुड़की/लक्सर) पहाड़ों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में भी नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है रुड़की के लक्सर क्षेत्र की नदी उस समय उफान पर आ गई जब अचानक से पहाड़ों में हो रही बारिश का पानी निचले इलाकों में पहुंचने लगा।
किसी ग्रामीण के द्वारा सुबह एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी को सूचना दी गई की लक्सर क्षेत्र के बाला वाली नदी में अचानक से जलस्तर बढ़ने के कारण वहां काम कर रहे ग्रामीण फस गए हैं जिसके बाद लक्सर एसडीएम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तुरंत ही उनके द्वारा आपदा कंट्रोल हरिद्वार को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया लेकिन जहां यह लोग फंसे थे वह अधिकांश इसका उत्तर प्रदेश में आता है जिसके बाद नजीबाबाद और बिजनौर के आला अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई और वह लोग भी मौके पर पहुंच गए बाद में सभी ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सकुशल नदी के बहाव से बचा लिया गया जिस तरह से लगातार पहाड़ों में बारिश और बादल फटने की खबरें आ रही है यह एक चिंता का विषय है क्योंकि पहाड़ों का अधिकांश पानी निचले इलाकों में ही आता है जो अपने साथ हर किसी चीज को बहाकर ले जाता है