रुड़कीं अग्निकांड- विधायक उमेश कुमार ने अपना वादा किया पूरा मृतक के परिवारों को दिए 25-25 हज़ार के चेक

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की) पटाखा गोदाम में आगजनी का शिकार हुए 4 मृतकों के परिजनों को आज वरिष्ठ पत्रकार एवं विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा 25 हज़ार राशि के चेक अपनी घोषणा के अनुसार दिये गये जो उन्होंने रुड़की सिविल हॉस्पिटल में मृतक आश्रित को देने का वादा किया था वो आज पूरा कर दिया है। आज उन्होंने उस वादे को पूरा कर दिया चारों मृतकों के परिजनों को विधायक उमेश कुमार के द्वारा 25 हज़ार की राशि वाले चेक सौंप दिए गए । गत सप्ताह रुड़की में पटाखा गोदाम में हुई भीषण अग्निकांड के चलते 4 की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमें 2 बच्चे भी शामिल थे मौके पर पहुंचे विधायक उमेश कुमार के द्वारा मृतकों के परिवार को 25-25 हज़ार देने की घोषणा की गई थी । इसी घोषणा के अनुसार विधायक उमेश कुमार के द्वारा नहर किनारे अपने कैंप ऑफिस पर मृतक के परिजनों को 25-25 ₹ की सहायता राशि चेक सौंप दिए गए । यही नहीं वरिष्ठ पत्रकार विधायक खानपुर उमेश कुमार के द्वारा गंभीर रूप से घायल ढंडेरा निवासी युवक की भी मदद अपने स्तर से की गई है । उमेश कुमार का कहना है कि जो लोग इस हादसे के दोषी हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी जांच को भटकने नहीं दिया जाएगा । वह हमेशा पीड़ित परिवार के साथ रहेंगे और आगे भी किसी प्रकार की कोई मदद की आवश्यकता पीड़ित परिवारों को होती है तो वह हमेशा उसके लिए तैयार रहेंगे। उमेश कुमार के द्वारा मृतक के परिवार में लड़कियों की शादियों में भी मदद का आश्वासन मृतकों के परिजनों को उन्होंने खुद मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार वालों को दिया है ।