रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए लगायी सील

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण के खिलाफ लगातर कार्यवाही कर रहा है प्राधिकरण द्वारा बिना नक्शे के निर्माण करने वालो पर शिकंजा कसा जा रहा है।

आज लंढोरा पहुँची हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए 2 स्थानों पर सील लगा दी।प्राधिकरण की टीम को लगातार इनकी शिकायत मिल रही थी जिसके बाद मौके पर पहुँचकर रुड़कीं हरिद्वार विकास प्राधिकरण की टीम ने सील लगा दी। रुड़कीं विकास प्राधिकरण के ए ई डीएस रावत ने बताया सयुक्त सचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के निर्देशो पर 2 स्थानों पर अनधिकृत व्यवसायिक भवन व प्लॉटिंग पर सील की कार्यवाही की गई है । डीएस रावत का कहना है जो लोग बिना नक्शे के अवैध निर्माण कर रहे है उन्हें किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।

प्राधिकरण की इस कार्यवाही में
ए ई डी0एस0रावत व संजीव अग्रवाल (अवर अभियन्ता) तथा प्राधिकरण स्टाफ रवि कुमार , गोविंद सिंह , सोहन तथा गौरव की उपस्थिति में कार्यवाही सम्पन्न की गयी।
