रुड़कीं अग्निकांड- हाजी कमरू ने माहीग्रान के पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़कीं) अग्निकांड में जान गवाने वाले माहीग्रान  निवासी पीड़ित परिवारो को प्रमुख समाजसेवी हाजी कमरु ने दस दस हज़ार की आर्थिक सहायता प्रदान की ।

आर्थिक सहायता मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने हाजी कमरु का आभार व्यक्त किया । हाजी कमरू ने मोजीज़ लोगो के बीच में मृतको के पिता को नगद राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के मोजीज़ लोग मौजूद रहे । वहाँ मौजूद लोगों ने दोनों पीड़ित परिवारो को आर्थिक मदद करने पर हाजी कमरु की सराहना कि । हाजी कमरु ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया उन्होंने कहा अगर उन्हें कभी भी उनकी जरूरत पड़ेगी तो वो उनसे संपर्क कर सकते है वो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। दरअसल रुड़कीं के क़ानूगोयान में पटाखों के गोदाम में ज़बरदस्त धमाके के बाद आग लग गयी थी जिसकी चपेट में आकर  दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी । इस घटना के बाद से ही दोंनो बच्चो के परिवार को गहरा सदमा लगा था वही मोहल्ला माहीग्रान में दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है जिसके बाद हाजी कमरू आज दोनों पीड़ित परिवारो के घर पहुँचे और मृतकों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटा और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया।हाजी कमरू ने कहा वो प्रशासन से वार्ता कर मृतकों के परिवार को जल्द आर्थिक सहायता दिलायेंगे ।इस मौके पर शोएब फरीदी,गुड्डू फैसल,निसार अहमद,समद साबरी,अनवार,सोनू,इकबाल,इमरान,अशरफ,रुस्तम,समद साबरी,हाफिज रशीद,मो आरिफ,शादाब ,सोनू चौधरी ,सलीम चौधरी,चौधरी उम्र दराज़,चौधरी मज़हर, मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!