रुड़की महोत्सव के अंतर्गत विरासत-ए-रुड़की के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रूडकी)।रुड़की महोत्सव के अंतर्गत विरासत-ए-रुड़की के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों की विवरण पुस्तिका ब्राउजर का विमोचन विरासत-ए-रुड़की के पदाधिकारियों द्वारा सुनहरा स्थित वटवृक्ष स्थल पर किया गया,जिसमें संस्था अध्यक्ष डॉ.राकेश त्यागी ने कहा कि संस्था के उपाध्यक्ष अफजल मंगलौरी के संयोजन में आगामी इक्कीस मार्च को होने वाले विराट कवि सम्मेलन हेतु देशभर के राष्ट्रीय कवियों व शायरों की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

मुकाबला-ए-कव्वाली में कव्वाल मेराज साबरी दिल्ली तथा मुस्कान डिस्को मुंबई के ग्रुप की अनुमति मिल चुकी है। कार्यक्रमानुसार 22 मार्च को भजन संध्या,23 मार्च को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा।संस्था महासचिव ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने कहा कि आज के दिन 13 मार्च 1940 को शहीद उधम सिंह कंबोज ने लंदन में सेंट्रल एशियन सोसायटी के कॉस्टन हॉल में जनरल डायर को गोलियों से भूनकर जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लिया था।कार्यक्रम में संस्था के समस्त पदाधिकारी संयुक्त सचिव रमेश चंद,सचिव राहुल शर्मा,सचिव साधन कौशिक,हरिमोहन गुप्ता,डॉक्टर श्रीमती मधुराका सक्सेना,उपाध्यक्ष संजय गर्ग,कोषाध्यक्ष राजीव गर्ग,स्वागत समिति अध्यक्ष सूर्यभूषण शर्मा,अनिल वर्मा,सचिन पंडित,पार्षद अनूप राणा,अश्वनी भारद्वाज शालिनी पंत आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!