रुड़कीं में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से बाजार खुलवाने के लिये किया मौन व्रत


बंद पड़े हुए प्रतिष्ठानों में नुकसान हो रहा है,जबकि इस समय कोविड-19 महामारी के केस भी कम आ रहे हैं। व्यापारियों ने कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार,शासन प्रशासन से अनुरोध भी किया है कि चरणबद्ध ढंग से बाजारों को खोल दिया जाए, परंतु सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। आज प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के नेतृत्व में व्यापारियों ने मौन व्रत रखकर शासन प्रशासन और सरकार को अपनी बात मूक रूप से कहने का प्रयास किया है।

आज व्यापारी का व्यापार का नुकसान हो रहा है उत्पीड़न हो रहा है व्यापारी इस समय कठिन परीक्षा के दौर से गुजर रहा है महानगर रुड़की के अध्यक्ष धीर सिंह ने उक्त विचार व्यक्त किए। अजय गुप्ता,नवीन गुलाटी, नितिन शर्मा,रामगोपाल कंसल,दीपक अरोड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए और व्यापारियों की पीड़ा को मौन व्रत के माध्यम से शासन प्रशासन और सरकार के सामने रखा।