नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने डेंगू से निपटने के लिए अधिकारियों की ली बैठक

(ब्योरो हेड दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़की)। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने डेंगू से निपटने के लिए निगम कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में विचार विमर्श किया तथा दिशा निर्देशित भी किया।उन्होंने कहा कि इस माह में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ जाता है,जिसके लिए नगर निगम की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तथा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है।डेंगू से बचने के लिए निगम की टीम घर-घर जा कर डेंगू के लारवे को नष्ट करने का कार्य कर रही है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने जल संस्थान,जल निगम, लोक निर्माण विभाग,आरडब्ल्यूडी तथा एडीबी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनका संस्थान पानी की लाइन लिकेज होने तथा जहां भी जलभराव या पाइप क्षतिग्रस्त अवस्था में हो,वहां पर डेंगू के पनपने का खतरा है उसका शीघ्र संज्ञान लेकर मरम्मत का कार्य पूरा कराये।इस अवसर पर सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार, अमित कुमार व मनसा नेगी आदि भी मौजूद रहे।