मंगलोर कोतवाली पुलिस ने फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,दो 315 बोर के तमंचे और कारतूस बरामद

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) दिनांक 25.4.23 ग्राम थितकी कोतवाली मंगलौर पर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मौके पहुंचे तुरंत दबंगई मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई मौके से अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा टीम को सर्विलांस फायरिंग करने वालो के लिये मुखबिर मामूर किए गए घटना के संबंध में वादी रंधावा निवासी थितकी की द्वारा धारा 147 148 149 323 504 506 307 आईपीसी में 9 अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया।
गठित टीम द्वारा लगातार घटना के पश्चात f.i.r. में नामजद अभियुक्तों के सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम थितकी में जो पानी को लेकर दबंगों ने फायरिंग की थी उससे संबंधित अभियुक्त ग्राम लिबरहेड़ी के आसपास है तथा अपने रिश्तेदार के यहां से कहीं जाने की फिराक में है मुखबिर की सूचना के अनुसार एकदम दबिश दी गई निम्नलिखित में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं अभी तुमको नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है तथा आर्म्स एक्ट के तहत अलग से अभियोग पंजीकृत किया गया हैl
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1 यशपाल पुत्र शिद्दक सिंह निवासी ग्राम थितकी कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2. पोपिंदर पुत्र सिद्क सिंह निवासी उपरोक्त
*बरामद माल*
1.दो अदद तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस
2 एक आदत खोखा कारतूस 315 बोर एक आदत जिंदा कारतूस 12 बोर
3. घटना में प्रयुक्त डंडा
*पुलिस टीम*
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज मेनवाल
2. वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री प्रमोद कुमार
3. उप निरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह प्रभारी चौकी लंढौरा
4. उप निरीक्षक श्री हाकम सिंह
5. हेड कांस्टेबल अशोक मलिक
6. हेड कांस्टेबल डबराल
7. कांस्टेबल किशन देव राणा
8. कांस्टेबल पवन नेगी
9. कॉन्स्टेबल अर्जुन
10. कॉन्स्टेबल तेजपाल
11. कॉन्स्टेबल सोहन मेहरा