108 के दो कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए एक गर्भवती महिला को पहुँचाया अस्पताल

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ भगवानपुर) भगवानपुर के सिकरोडा गाँव मे एक गर्भवती महिला को लेने जा रहे 108 में ड्यूटी कर रहे चालक अमित कुमार और ईएमटी सुमित कुमार ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए रास्ते मे गिरे पेड़ को कड़ी मशक्कत के बाद हटाया और गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल में पहुँचाया । वही गर्भवती महिला के परिवार के लोगो ने 108 के दोनों क्रमचारियों की बहादुरी की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया ।
दरअसल सिकरोडा गाँव मे एक गर्भवती महिला की अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना मिली थी जिसके बाद तुरंत सुमित कुमार और अमित कुमार सिकरोडा गाँव पहुँचे तो रास्ते मे एक पेड़ सड़क पर टूटा पड़ा था जिससे रास्ता बंद हो गया लेकिन 108 में ड्यूटी कर रहे दोनों क्रमचारियों ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए पेड़ को रास्ते से हटाया और गर्भवती महिला को समय रहते अस्पताल पहुँचाया दिया । वही दोनों की बहादुरी की स्टॉफ समेत परिवार के लोगो ने भी सराहना की है ।