रुड़कीं में 8 मई को होने वाली ज़िला कार्यसमिति की बैठक को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चा के ज़िला पदाधिकारियों ने की रूप रेखा तैयार

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) आज 5 मई को अतिथि गृह जिला पंचायत सिविल लाइन रुड़की में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की जिला पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई! जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुज सैनी व संचालन महामंत्री प्रदुमन पोसवाल ने किया। बैठक में आगामी 8 मई को होने जा रही जिला कार्यसमिति बैठक की योजना व रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।
मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला प्रभारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संदीप सिंघानिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति ऐतिहासिक होगी जिसमें हमें प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी और बहुत से प्रदेश पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जिला अध्यक्ष अनुज सैनी ने कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिला कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 मई को होटल ऑल सीजंस दिल्ली रोड पर होने जा रही है जिसमें जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रतिभाग करेंगे। एक दिवसीय बैठक में 5 सत्र होंगे जिनको प्रदेश से आए पदाधिकारी संबोधित करेंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष रोमा सैनी, बृजपाल धीमान जी, जिला मंत्री अनुभव चौधरी, कुलदीप शेखपुरी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र प्रजापति जी, मीडिया प्रभारी आदेश कसाना जी, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित रामपाल जी, सह सोशल मीडिया प्रभारी सचिन कश्यप जी, आईटी संयोजक अनुज पाल, आईटी सह- संयोजक अमित चौधरी टिकोला, ललित पाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मांगेराम प्रजापति जी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।।