रुड़कीं सोनाली पार्क गंगनहर से महिला का शव मिलने से मचा हड़कम्प,पीएम के लिये भेजा

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)रूड़की के सोनाली पार्क के पास गंगनहर से एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को गंगनहर में शव की सूचना दी जिसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोर जलवीर मोनू की मदद से शव को गंगनहर से बाहर निकाला और पीएम के लिये सिविल हॉस्पिटल भेज दिया है ।पुलिस ने आस पास थानों में सूचना दे दी है पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गयी है ।
दरअसल आज दोपहर के समय रूड़की के सोनाली पार्क के पास गंगनहर में एक लावारिस शव बहता हुआ आया जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला। हालांकि अभी तक महिला के शव की कोई पहचान नही हो पाई है। गोताखोर जलवीर मोनू ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर वह पुलिस के साथ मौके पर पहुँचे थे और गंगनहर से शव को निकाला गया है। अभी शव की शिनाख्त नही हो सकी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है और शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।