सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान की कार्रवाई के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने वाले 2 युवको को किया गिरफ्तार

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं)कोतवाली रुड़की क्षेत्र में फड फेरी /किरायेदारों के सत्यापन कि कार्रवाई के दौरान सोत बी रुड़की क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 2 युवकों को सुहेल पुत्र मुस्तकीम निवासी बंदा रोड लड़कियों के मदरसे के पास कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2- सुहैल पुत्र चंदा निवासी धोबी वाली गली पठानपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार को सोत बी रुड़की क्षेत्र से अन्तर्गत धारा 151 सी0आर0पी0सी0 में गिरफ्तार किया गया उक्त दोनों युवक लड़ झगड़ कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे । अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त के नाम*
1-सुहेल पुत्र मुस्तकीम निवासी बंदा रोड लड़कियों के मदरसे के पास कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
2- सुहैल पुत्र चंदा निवासी धोबी वाली गली पठानपुरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार
सत्यापन कि कार्रवाई के दौरान 23 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 बारू सिंह चौहान – कोतवाली रुड़की
2- विकास त्यागी – कोवताली रुड़की
3-पी0आर0डी0 सोनू – कोतवाली रुड़की
सत्यापन कि कार्रवाई के दौरान 23 हजार रूपये जुर्माना वसूला गय