देवऋषि नारद जयंती महोत्सव के अवसर पर पत्रकार सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित,एसपी देहात रहे मौजूद

(दिलशाद खान)

(न्यूज़ रुड़की)।देवऋषि नारद जयंती महोत्सव के अवसर पर गणेशपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर पत्रकार सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह व मुख्य वक्ता के रूप में किसलय कुमार प्रांत प्रचारक प्रमुख उपस्थित रहे।अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉ.मधुराका सक्सेना ने की।

अतिथिगणों द्वारा वरिष्ठ पत्रकारों को शॉल आदि देकर सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने देवऋषि नारद जयंती के मौके पर अपने शुभकामनाएं देते हुए हुए कहा कि हमें अपने जीवन में कैसे चुनौतियों का सामना करना पड़ता है एवं आज के दौर में कैसे चुनौतियों का सामना करके पत्रकारिता की मशाल को जला कर रखा जाए,उस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए किसलय कुमार क्रांतिकारी ने कहा कि देव ऋषि नारद जी सृष्टि के प्रथम पत्रकार थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विगत अनेक वर्षों से देव ऋषि नारद जयंती पर पत्रकारों,समाजसेवियों तथा पुलिस व प्रशासन से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन किए जाने हेतु सम्मानित किए जाने के कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करता है।समाज सेविका पूर्व प्राचार्य डॉ.मधुराका सक्सेना ने कहा कि पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य है,विपरीत परिस्थितियों एवं सीमित संसाधनों के चलते मीडिया से जुड़े लोग अपनी लेखनी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के माध्यम से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं।विवेक कांबोज के संचालन में हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी,भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल नारसन,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,सहदेव सिंह पुंडीर,मनोज अग्रवाल,अवनीश कश्यप,अश्वनी उपाध्याय, डालचंद्रा,ब्रह्मानंद चौधरी, तोषेंद्र पाल सिंह,सोनू कश्यप,संदीप पोहिवाल,मनोज जुयाल,स्तंभकार सुरजीत सिंह,सूरज वर्मा,सलीम उमर,मुकेश गोयल,अनिल कश्यप,शशांक गोयल,बबलू सैनी,अंकित त्यागी,शुभम चौहान,मनीष शर्मा,इमरान देशभक्त,विनीत त्यागी,देशराज पाल,ज्योति बिष्ट,सुरेंद्र दाबसे,सोनिया सैनी,संजय धीमान,चौधरी संदीप,सुभाष रतूड़ी,अनूप सैनी व ऋषिपाल सिंह सैनी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!