भगवानपुर विधानसभा के भलस्वागज एवं जहाजगढ़ गाँव में क्षेत्र की जनता ने बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश का मुख्य अतिथि के रूप में किया ज़ोरदार स्वागत

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं/भगवानपुर) विधानसभा भगवानपुर के गांव भलस्वागज एवं जहाजगढ़ में भगवानपुर विधानसभा बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया। जहां उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाएँ पहनाकर सभी ने जोरदार स्वागत किया।
वहां पहुंचकर सुबोध राकेश ने कहा की पहले से कहीं ज़्यादा बढ चढ कर लोगों मे उत्साह है और विधानसभा चुनाव में आप सभी लोग बहुजन समाज पार्टी का साथ देंगे और मुझे जीत दिलायेंगे इस दौरान बसपा प्रत्याशी सुबोध राकेश ने कहा कि मैं आज अपने सभी युवा भाइयों को देख रहा हूँ सभी को बेरोजगार देख रहा हूँ, जिसकी जिम्मेदार भगवानपुर विधानसभा के जनप्रतिनिधि है। अगर आपको जीवन में आगे बढना है तो आप सभी लोग हाथी के सामने वाला बटन दबाकर एक एक वोट अपना प्यार और आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे। जो भी कार्य आपके होंगे उन्हें सबसे पहले करने का काम करूंगा Iसुबोध राकेश भगवानपुर क्षेत्र की जनता में लगातार जनाधार बढ़ता जा रहा है सभी सर्वसमाज का भरपुर समर्थन मिल रहा है सुबोध राकेश विकास के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे है जिन्हें बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है।भगवानपुर की जनता का कहना है वो उसे ही वोट देंगे जो उ के क्षेत्र का विकास करेगा।