हरिद्वार रुड़कीं विकास प्राधिकरण ने 5 कॉलोनियों पर की ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही,मचा हड़कम्प

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ रुड़कीं) हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के आने के बाद विभाग अवैध कालोनियों,प्लाट,और अवैध निर्माण पर बेहद सख्त दिखाई दे रहा है। प्राधिकरण की टीम लगातार अवैध निर्माण पर सख्त कार्यवाही करने में लगी है। आज रुड़की प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने मोंटफोर्ट स्कूल के सामने श्याम बिहार कालोनी, माउंट लीटेरा स्कूल के सामने वाली कालोनी तथा बेलडा के पास आनंदिका कालोनी में धवस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही की है जिससे कालोनी स्वामियों में दिनभर हड़कंप मचा रहा।
इस दौरान प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी एस रावत ने कहा की अवैध निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा की कुछ लोग प्राधिकरण की बिना अनुमति के कालोनी और निर्माण कर रहे हैं जिसे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने गंभीरता से लिया है ।उन्होंने कहा की आगे भी इसी तरह से कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा की लोगों को भी इसके लिए जागरूक होना पड़ेगा जब तक प्राधिकरण की अनुमति ना हो तब तक किसी भी कालोनी में कोई प्लाट क्रय ना करें।गौरतलब है की हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी जब से अंशुल सिंह को मिली है तभी से प्राधिकरण की टीम भी बेहद सक्रिय नजर आ रही है और अवैध निर्माण को भी गंभीरता से लिया है।