*झबरेड़ा पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार*

(दिलशाद खान)
(न्यूज़ थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार) झबरेड़ा थाना के सढोली गाँव मे पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति झगड़ा कर गाँव का माहौल खराब कर रहे है सूचना मिलने पर पहुँची पुलिस ने दो युवकों रिशु त्यागी व अमित कुमार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शांति भंग में दोनों युवकों का चालान कर दिया।झबरेड़ा थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया ग्राम सढोली में झगड़ा कर रात्रि में शांति व्यवस्था भंग करने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस द्वारा दबोचा गया है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालो को किसी भी सूरत में बक्शा नही जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त 1 *रीशू त्यागी पुत्र सुधीर त्यागी*
2. **अमित कुमार पुत्र किरण पाल निवासी गण ग्राम सढोली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार*
*पुलिस टीम*
1-उ0 नि0 दिनेश गुसाईं
2. कांस्टेबल रणवीर चौहान
3. होमगार्ड शिवकुमार