तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की में 15वां वार्षिकोत्सव व फार्मेसी वीक का हरिद्वार संसद निशंक ने किया उद्धघाटन

(KNEWS18)

(न्यूज़ रुड़कीं) तारावती इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल एंड एलाइड साइंसेज रुड़की द्वारा 15वां वार्षिकोत्सव व फार्मेसी वीक कार्यक्रम का धूमधाम से मनाया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं एवं कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

श्रीमती तारावती इंस्टीट्यूट रुड़की में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, जिलापंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री मनोहरलाल शर्मा, इंस्टीट्यूट संस्थापक रमेश चंद्र शर्मा, निदेशक डॉ पंकज शर्मा, ममतेश शर्मा, रजनीश शर्मा द्वारा सुयक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री भारत सरकार रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी। सांसद निशंक ने कहा कि पूरे भारत में उत्तराखंड राज्य फार्मा का हब बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड से 12 से 14% बच्चे फार्मा में अपनी सेवा दे रहे हैं। उत्तराखंड में जो फार्मा सिटी है पूरे देश के किसी भी राज्य में वह नहीं है। उन्होंने कहा कि तारावती इंस्टीट्यूट ने पिछले 15वर्षों में बहुत ऊंचे आयामों को स्पर्श किया है। इस संस्था ने करोना काल में भी बहुत महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इसके लिए मैं इंस्टीट्यूट के संस्थापक, संस्था निदेशक व समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं को बधाई देता हूं। इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि इन 15 वर्षों में श्रीमती तारावती इंस्टिट्यूट ने जो आयाम हासिल किए हैं वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दी। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा, इंस्टीट्यूट संस्थापक रमेश चंद शर्मा ने भी छात्र छात्राओं व कार्यकम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया गया।

छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में सोलो डांस, गुजराती डांस, पंजाबी डांस, गढ़वाली डांस, राजस्थानी डांस, हास्य नाटक, फैशन शो समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में रावण सीता संवाद व रावण हुनमान संवाद का अभिनय किया गया। जिसने लोगों को भावविभोर के दिया। इंस्टीट्यूट के पूर्व छात्र तारिक़ नय्यर ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा। शौर्य शर्मा द्वारा भी अंग्रेजी गीत प्रस्तुत किये गये। संस्था ने बी फार्मा, डी फार्मा, एम फार्मा आदि परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नेशनल फार्मेसी वीक के दौरान आयोजित हुई क्रिकेट, वॉलीवाल, फूड स्टॉल, कैरम, चैस, रंगोली में विजय प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। क्रिकेट में तारावती मेमोरियल कप 2021 जीती हुई टीम डी फार्मा प्रथम वर्ष को प्रदान की गई। वही वॉलीबॉल में विजय टीम को भी सम्मानित किया गया क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच भी प्रदान किया गया।कार्यक्रम में लाइव कंसर्ट में पंजाबी गायक ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा जिसमें रब दा दीदार, सवाल, छल्ला, पंजाबी, सूफी व अनेक बॉलीवुड के गीतों से दर्शकों व छात्र-छात्रा झूमे। इंस्टीट्यूट संस्थापक रमेश चंद शर्मा व संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, कार्यक्रम अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव कौशिक, अरविंद गौतम को बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह, पौधा देकर व शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। गायक डॉ अनादि मिश्रा को संस्था निदेशक डॉ पंकज शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सोसायटी की सदस्य माया देवी, कोषाध्यक्ष निधि शर्मा, स्वस्ति शर्मा, प्रधानाचार्य व कार्यक्रम सचिव डॉ शम्मी चड्ढा, विजय अरोड़ा, चित्रा गुप्ता, ऋतु सैनी, दीपक सैनी, हर्ष अग्रवाल, शिप्रा राजपूत, नेहा गुप्ता, मोहम्मद काशिफ, राधेश्याम, कनुप्रिया चौहान,शालू सैनी, दुष्यंत पुंडीर, शाहरुख खान, दीपक काम्बोज, अजय कुमार, अमित शर्मा, डॉ हरमीत सिंह, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर सभी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता, निशात अंजुम व छात्र अंकुश बनालिया द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे

error: Content is protected !!