हरिद्वार- खानपुर विधायक उमेश कुमार आज 21 गरीब निर्धन कन्याओं का अपने निजी खर्चो पर करायेंगे सामूहिक विवाह
(दिलशाद खान)
(न्यूज़ खानपुर) अगर आपको हिंदू मुस्लिम एकता सद्भाव की मिसाल देखनी हो तो चले आइए आज लक्सर के चंदन पैलेस जहां जनता विधायक उमेश कुमार ने सजाया है सद्भाव का एक बड़ा गुलदस्ता –
उत्तराखंड राज्य को बने हुए 22 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक उत्तराखंड की राजनीति में ऐसा नेता शायद ही आपको देखने को मिले जो अपने निजी खर्चे पर गरीब निर्धन कन्याओं की डोली सजा कर उन्हें दान दहेज देकर उस मंडप से विदा करें जहां आपसी भाईचारे की एक बड़ी मिसाल मिलती हो जहां से एक मुसलमान बहन निकाह के बाद अपनी नई जिंदगी शुरू करेगी तो वही दूसरी ओर मंडप से एक हिंदू बहन हिंदू रीति रिवाज के बाद अपनी नयी ज़िंदगी शुरवात करेगी ।
जनता विधायक उमेश कुमार के दुवारा आयोजित सामूहिक विवाह मैं जहां पंडित जी हिंदू रीति रिवाज के साथ फेरे कराने का काम करेंगे तो वही मुफ्ती साहब मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह पढ़ाने का काम करेंगे । जनता विधायक के द्वारा मात्र एक, दो या तीन नहीं बल्कि 21 निर्धन कन्याओं को आज लक्सर के चंदन पैलेस से अपना आशीर्वाद देकर विदा किया जाएगा । इस ऐतिहासिक पल के हजारों लोग गवाह बनेंगे आप भी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने और जरूर पहुंचे ठीक आज सुबह 10:00 बजे लक्सर के चंदन पैलेस …अपना आशीर्वाद दे उन गरीब माता पिता की बेटियों को जिनका मंडप भगवान के आशीर्वाद से जनता विधायक उमेश कुमार ने सजाया है…….