एस पी देहात हरिद्वार ने किया थाना झबरेड़ा का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण,

(दिलशाद खान)
( न्यूज़ रुड़कीं/ झबरेड़ा) आज दिनांक 08.02.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक झबरेड़ा, थानाध्यक्ष झबरेड़ा की उपस्थिति में थाना झबरेड़ा का दि0- 01 जुलाई से 31 दिसम्बर, वर्ष 2022 का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया जिसके अंतर्गत एसपी देहात द्वारा आवश्यक आदेश निर्देश दिए गए ।

इस मौके पर एसपी देहात द्वारा सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन, निरीक्षण थाना भवन,बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात- माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण किया गया ।
एसपी देहात द्वारा सभी अभिलेखों का निरीक्षण किया गया, तथा सभी अभिलेखों को अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया अभिलेखों का रख-रखाव सही मिला तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान करने के लिये निर्देशित किया गया। एसपी देहात स्वपन किशोर ने अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात अदालत व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देशित किया। एसपी देहात द्वारा निरीक्षण मे दिए आदेशों निर्देशो का पालन करते हुए अनुपालन आख्या प्रेषित की जाएगी ।